रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने आज बीएड एंट्रेंस का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट में अभ्यर्थियों को नंबर तो पता चल जाएंगे, मगर रैंक के लिए करीब एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा। इसके लिए विवि प्रशासन पहले आपत्ति मांगेगा और फिर उसका परीक्षण कर रैंकवार रिजल्ट जारी करेगा। स्टूडेंट्स अपना आईडी और पासवर्ड जालकर नतीजे चेक कर सकेंगे।

up b.ed entrance result 2019:  यहां देखें पेपर-आंसर की

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा रुहेलखंड विवि ने कराई थी। बीएड प्रवेश परीक्षा के मुख्य समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया कि 21 मई यानी आज रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। मंगलवार को अभ्यर्थियों के फस्र्ट पेपर, सेकेंड पेपर और टोटल नंबर डिस्प्ले किए जाएंगे। आंसर की भी मंगलवार को ही जारी होगी। विवि प्रशासन रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के प्रकरणों का निस्तारण कर 27 या 28 मई को रैंकवार रिजल्ट डिस्प्ले करेगा। विवि इसके आधार पर एक जून से काउंसलिंग शुरू कर देगा।